Skip to main content

क्या वास्तु-पूजा वैदिक है?



क्या वास्तु-पूजा वैदिक है?

प्रियांशु सेठ

पौराणिक समाज में प्रायः हम यह देखते हैं कि 'वास्तु पूजा' घर-मकान, इमारतें, फैक्टरी, दुकान इत्यदि के सम्बन्ध में पूजा कराए जाने में प्रचलित हैउनकी यह मान्यता है कि वास्तु शास्त्र से घर, दुकान आदि पर लगे दोष या ऊपरी शक्ति (जादू-टोना-टोटका) या दुकान पर आने वाला कोई खतरा खत्म होकर टल जाता है इत्यादिसर्वप्रथम तो हम यह बता दें कि कोई जादू-टोना-टोटका जैसा शक्ति नहीं होता, यह पोपजनों ने लोगों को मूर्ख बनाकर अपना पेट भरने का धंधा बना रखा हैयदि वास्तव में ऐसा कुछ है तो पोपजी मेरे कुछ प्रश्नों के उत्तर दें-

. आप अपने अलमारी में कीमती सामान रखकर घर और अलमारी का ताला खुला छोड़ दीजियेअब कुछ देर के लिए घर से कहीं दूर घूमने चले जाएं, अब आकर देखें कि अलमारी में कीमती सामान गायब हुए हैं या नहीं?

यदि गायब हुए तो क्यों? पोपजी का वास्तु पूजा तो खतरे को टालता है !

. जब किसी नए मन्दिर का निर्माण होता है तो उसमें वास्तु नहीं देखा जातातो क्या उसमें दोष नहीं होता है? यदि पोपजी यह कहें कि वहां तो भगवान का वास है तो क्या ईश्वर कण-कण में विद्यमान नहीं है? है ! तो फिर जमीन, मकान, दुकान आदि में दोष कैसे?

ऐसे तो पोपजी ईश्वर को ही दोषपूर्ण बता रहे हैं

. ऊपरी शक्ति (जादू-टोने-टोटके) को लेकर लोगों का कहना है कि आपके दुकान या घर पर कीमती सामान, रुपये-पैसे इत्यादि को नजर लगने पाये इसके लिए मुख्य द्वार पर निम्बू-मिर्च लटकाये तो नजर नहीं लगेगा

ऐसी बचकानी हरकतों से ही आज समाज की दुर्गति हैलोग अपने बुद्धि का प्रयोग नहीं करते बस! सुनी-सुनाई बातों पर आंख-बंद करके भरोसा कर लेते हैंयदि आपसे कोई कह दे कि चूहे को लड्डू खिलाओ मोक्ष मिल जाएगा तो आप यही करने लगते हैं, अस्तु!
यह बताइये कि नजर का क्या कार्य है, देखना या लगना? यदि लगता है तो पोपजी वास्तु पूजा के साथ-साथ वास्तु दोष पर भी लगा कर दिखाओ? हम भी तो वास्तविकता देखें

वास्तुपूजा क्या है?

सर्वप्रथम हम पूजा के सही अर्थ को जान लेते हैं:- "पूजनं नाम सत्कार:" अर्थात् यथोचित व्यवहार करना, पूजा कहलाता है
भूखा बालक जब भूख के कारण भूख-भूख चिल्लाता है तो मां कहती हैं कि दो मिनट रुक, तेरी पेट-पूजा करती हूँ
अब आप बताइये कि क्या मां उसके पेट को अगरबत्ती दिखाएंगी, पेट की आरती करेंगी? नहीं ! भोजन खिलाएंगी . अर्थात् यथोचित व्यवहार करना या सेवा करना पूजा कहलाता है

वास्तुपूजा:-

वस्तु से सम्बंधित पूजा, पूजा अर्थात् यथायोग्य उपयोग लेना, वास्तु के अंतर्गत इमारतें आदि बनाने की कला= आर्किटेक्चर (architecture) वस्तुओं को व्यवस्थित रखने, सुविधानुसार, सही प्रकार से प्रयोग करने आदि का विज्ञान आता हैपाठकगण! ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे-
"सुविधानुसार" लिखा है...। वस्तुओं को व्यवस्थित रखने का अर्थ "दिशाओं के बारे में आग्रह करना नहीं अपितु अपनी सुविधा देखना चाहिए

अब सुविधा किस प्रकार की होने चाहिए कुछ उदाहरण देता हूँ:-

. घर में यज्ञशाला अवश्य होना चाहिए क्योंकि यज्ञ करने से वातावरण शुद्ध होता हैवेदमन्त्रों का नित्य रूप से पाठ हो और उसकी ध्वनि घर के प्रत्येक स्थान पर गुंजायमान होइससे दरिद्रता और अज्ञानता का नाश होगा और ज्ञान की वृद्धि होगी जिससे मनुष्य का कल्याण सम्भव है

. घर बन्द-बन्द (पैक) होकर खुला-खुला होना चाहिए जिससे स्वच्छ वायु घर में निरन्तर आता रहे और यह घर विस्तृत भूमि पर बनाया जाएजहां सूर्य का प्रकाश आना चाहिए जिससे अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति भी हो

. अतिथि के ठहरने के लिए पर्याप्त स्थान और उचित प्रबंध भी होना चाहिए, सभी प्रेमपूर्वक होकर रहेंघर के बुजुर्ग सदस्यों का अपमान करें क्योंकि यह मत भूलियेगा "बूढ़ा पेड़ फल दे या दे, छाया अवश्य देता है।" घर में गाय तो विशेष रूप से होना चाहिए

. शौचालय घर के पीछे वाले भाग में होयदि आगे ही रहेगा तो कीटाणु फैलेंगे और परिवार को रोग से ग्रस्त करेंगे

. घर में सुगन्धित, रोगनाशक, पुष्टिकारक पौधे या वृक्ष होने चाहिए; जैसे- नीम, तुलसी, गिलोय आदि

वेद में इसके सम्बन्ध में क्या आज्ञा है?

वेद में घर बनाने के सम्बन्ध में यह उपदेश है:-

भूताय त्वा नारातये स्वरभिविख्येषं दृँहन्तां दुर्या: पृथिव्यामुर्वन्तरिक्षमन्वेमि
पृथिव्यास्त्वा नाभौ सादयाम्यदित्याऽउपस्थेऽग्ने हव्यँ रक्ष।। -यजु० /११

इस मन्त्र में ईश्वर ने मनुष्यों को आज्ञा दी है कि "हे मनुष्य लोगों! मैं तुम्हारी रक्षा इसलिए करता हूँ कि तुम लोग पृथिवी पर सब प्राणियों को सुख पहुंचाओ तथा तुम को योग्य है कि वेदविद्या, धर्म के अनुष्ठान और अपने पुरुषार्थ द्वारा विविध प्रकार के सुख सदा बढ़ाने चाहिएतुम सब ऋतुओं में सुख देने के योग्य, बहुत अवकाशयुक्त, सुन्दर घर बनाकर, सर्वदा सुख सेवन करो और मेरी दृष्टि में जितने पदार्थ हैं, उनसे अच्छे-अच्छे गुणों को खोजकर अथवा अनेक विद्याओं को प्रकट करते हुए फिर उक्त गुणों का संसार में अच्छे प्रकार प्रचार करते रहो कि जिससे सब प्राणियों को उत्तम सुख बढ़ता रहे तथा तुम को चाहिए कि मुझको सब जगह व्याप्त, सब का साक्षी, सब का मित्र, सब सुखों को बढ़ानेहारा, उपासना के योग्य और सर्वशक्तिमान् जानकर सब का उपकार, विविध विद्या की वृद्धि, धर्म में प्रवृत्ति, अधर्म में निवृत्ति, क्रियाकुशलता की सिद्धि और यज्ञक्रिया के अनुष्ठान आदि करने में सदा प्रवृत्त रहो

स्मृतियों में भी लिखा है:-

यस्यैकाऽपि गृहे नास्ति धेनुर्वत्सानुचारिणी
मङ्गलानि कुतस्तस्य कुतस्तस्य तमः क्षयः।।
यन्न वेदध्वनिश्रान्तं गोभिरलंकृतम्
यन्न बालैः परिवृत्तं श्मशानमिव तद्गृहम्।। -अत्रिस्मृति २२०,३१३

भावार्थ:- जिस घर में बछड़े से युक्त एक भी गाय हो उस घर में मङ्गल कैसे हो सकता है और उस घर के तामस भावों का क्षय भी कैसे हो सकता है?
जिस घर में वेद की ध्वनि होती हो, जो घर गायों से सुशोभित हो और जिस घर में छोटे-छोटे बच्चे हों वह घर, घर नहीं अपितु श्मशान ही है

उपरोक्त सभी बातों से स्पष्ट है कि यह सुविधा, हमारे अनुकूल है, जिसका संकेत है सुविधानुसार वस्तुओं को व्यवस्थित रखना, अतः वास्तुपूजा वैदिक हो सकती है

Comments

Popular posts from this blog

मनुर्भव अर्थात् मनुष्य बनो!

मनुर्भव अर्थात् मनुष्य बनो! वर्तमान समय में मनुष्यों ने भिन्न-भिन्न सम्प्रदाय अपनी मूर्खता से बना लिए हैं एवं इसी आधार पर कल्पित धर्म-ग्रन्थ भी बन रहे हैं जो केवल इनके अपने-अपने धर्म-ग्रन्थ के अनुसार आचरण करने का आदेश दे रहा है। जैसे- ईसाई समाज का सदा से ही उद्देश्य रहा है कि सभी को "ईसाई बनाओ" क्योंकि ये इनका ग्रन्थ बाइबिल कहता है। कुरान के अनुसार केवल "मुस्लिम बनाओ"। कोई मिशनरियां चलाकर धर्म परिवर्तन कर रहा है तो कोई बलपूर्वक दबाव डालकर धर्म परिवर्तन हेतु विवश कर रहा है। इसी प्रकार प्रत्येक सम्प्रदाय साधारण व्यक्तियों को अपने धर्म में मिला रहे हैं। सभी धर्म हमें स्वयं में शामिल तो कर ले रहे हैं और विभिन्न धर्मों का अनुयायी आदि तो बना दे रहे हैं लेकिन मनुष्य बनना इनमें से कोई नहीं सिखाता। एक उदाहरण लीजिए! एक भेड़िया एक भेड़ को उठाकर ले जा रहा था कि तभी एक व्यक्ति ने उसे देख लिया। भेड़ तेजी से चिल्ला रहा था कि उस व्यक्ति को उस भेड़ को देखकर दया आ गयी और दया करके उसको भेड़िये के चंगुल से छुड़ा लिया और अपने घर ले आया। रात के समय उस व्यक्ति ने छुरी तेज की और उस

मानो तो भगवान न मानो तो पत्थर

मानो तो भगवान न मानो तो पत्थर प्रियांशु सेठ हमारे पौराणिक भाइयों का कहना है कि मूर्तिपूजा प्राचीन काल से चली आ रही है और तो और वेदों में भी मूर्ति पूजा का विधान है। ईश्वरीय ज्ञान वेद में मूर्तिपूजा को अमान्य कहा है। कारण ईश्वर निराकार और सर्वव्यापक है। इसलिए सृष्टि के कण-कण में व्याप्त ईश्वर को केवल एक मूर्ति में सीमित करना ईश्वर के गुण, कर्म और स्वभाव के विपरीत है। वैदिक काल में केवल निराकार ईश्वर की उपासना का प्रावधान था। वेद तो घोषणापूर्वक कहते हैं- न तस्य प्रतिमाऽअस्ति यस्य नाम महद्यशः। हिरण्यगर्भऽइत्येष मा मा हिंसीदित्येषा यस्मान्न जातऽइत्येषः।। -यजु० ३२/३ शब्दार्थ:-(यस्य) जिसका (नाम) प्रसिद्ध (महत् यशः) बड़ा यश है (तस्य) उस परमात्मा की (प्रतिमा) मूर्ति (न अस्ति) नहीं है (एषः) वह (हिरण्यगर्भः इति) सूर्यादि तेजस्वी पदार्थों को अपने भीतर धारण करने से हिरण्यगर्भ है। (यस्मात् न जातः इति एषः) जिससे बढ़कर कोई उत्पन्न नहीं हुआ, ऐसा जो प्रसिद्ध है। स पर्यगाच्छुक्रमकायमव्रणमस्नाविरं शुद्धमपापविद्धम्। कविर्मनीषी परिभूः स्वयम्भूर्याथातथ्यतोऽर्थान् व्यदधाच्छाश्वतीभ्यः समाभ्य

ओस चाटे प्यास नहीं बुझती

ओस चाटे प्यास नहीं बुझती प्रियांशु सेठ आजकल सदैव देखने में आता है कि संस्कृत-व्याकरण से अनभिज्ञ विधर्मी लोग संस्कृत के शब्दों का अनर्थ कर जन-सामान्य में उपद्रव मचा रहे हैं। ऐसा ही एक इस्लामी फक्कड़ सैयद अबुलत हसन अहमद है। जिसने जानबूझकर द्वेष और खुन्नस निकालने के लिए गायत्री मन्त्र पर अश्लील इफ्तिरा लगाया है। इन्होंने अपना मोबाइल नम्बर (09438618027 और 07780737831) लिखते हुए हमें इनके लेख के खण्डन करने की चुनौती दी है। मुल्ला जी का आक्षेप हम संक्षेप में लिख देते हैं [https://m.facebook.com/groups/1006433592713013?view=permalink&id=214352287567074]- 【गायत्री मंत्र की अश्लीलता- आप सभी 'गायत्री-मंत्र' के बारे में अवश्य ही परिचित हैं, लेकिन क्या आपने इस मंत्र के अर्थ पर गौर किया? शायद नहीं! जिस गायत्री मंत्र और उसके भावार्थ को हम बचपन से सुनते और पढ़ते आये हैं, वह भावार्थ इसके मूल शब्दों से बिल्कुल अलग है। वास्तव में यह मंत्र 'नव-योनि' तांत्रिक क्रियाओं में बोले जाने वाले मन्त्रों में से एक है। इस मंत्र के मूल शब्दों पर गौर किया जाये तो यह मंत्र अत्यंत ही अश्लील व