Skip to main content

विश्व स्वास्थ्य दिवस



चलता-फिरता आदमी रोगी हो गया!

(7 April विश्व स्वास्थ्य दिवस "World Health Day" पर विशेष रूप से प्रकाशित)

प्रियांशु सेठ

आज का युग ऐसा है कि हर कोई किसी किसी रोग से पीड़ित है, यह एक गम्भीर समस्या हैभारत सरकार ने भी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाइयां बांटने का प्रतिबन्ध कर दिया हैघरों, विद्यालयों आदि स्थानों पर मुफ्त दवाइयां भी वितरण करती हैं ताकि रोग होने से पूर्व ही खत्म हो जाये
वर्तमान समय में एक चलता-फिरता मनुष्य भी रोगी हो रहा हैहम रोग से इसलिए नहीं मुक्त हो पा रहे क्योंकि जब हमें कोई रोग हो भी जाता है तो हम उसी के बारे में सोचते रहते हैंआप यह तो जानते होंगे "अगर पेड़ को जड़ से कांटकर फेंक दिया जाए तो वह विकसित नहीं हो सकता"।

इस रोग नामक जड़ को खत्म कैसे करें?
यदि आप रोग से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको अपना मन स्वस्थ करना होगा

"जिसका मन रोगी नहीं, उसका तन कभी रोगी नहीं होता।"

अस्वस्थ तन में स्वस्थ मन तो रह सकता है, परन्तु अस्वस्थ मन तन को कभी स्वस्थ नहीं रहने देताछान्दोग्य-उपनिषद् में स्पष्ट कहा है कि दृढ़ संकल्प वाला पुरुष ११६ वर्षों तक जीवित रह सकता हैआपको इतिहास की एक घटना से अवगत कराता हूं-

महिदास ऐतरेय को भीषण रोग ने दबायाउसका तन रोगी हो गया, परन्तु मन स्वस्थ रहाउसने रोग को चुनौती दीकहा-

किं एतदुपतपसि, योऽहमनेन प्रेष्यामीति

"रे रोग! क्या तू मुझे तपा रहा हैमैं तुझसे नहीं मरूंगा।"
और वह नहीं मरा११६ वर्ष तक जीता रहा

स्वस्थ रहने का उपाय :- प्रातः जागने से सुन्दर स्वास्थ्य और आनन्द की प्राप्ति होती हैप्रातः काल की हवा स्वच्छ और ताजी होती है इसलिए खुली और स्वच्छ हवा में भ्रमण करने से मनुष्य दिन भर ताजगी अनुभव करता हैप्रातःकालीन शुद्ध वायु केवल फेफड़ों को शुद्ध करती है, अपितु हमें नवजीवन प्रदान करती हैहमारा मन भी प्रफुल्लित हो जाता हैइसके अलावा प्रातःकाल की शांति में दिमाग ज्यादा अच्छा कार्य करता हैस्वाभाविक है ऐसे समय में किया गया अध्ययन ज्यादा प्रभावी होता हैइसके विपरित देर से जागने वालों को रात में देर तक कार्य करना पड़ता हैलेकिन देर रात तक जागना स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होतासाथ ही देर रात में दिमाग की क्षमता कम हो जाती हैकम ही लोग ऐसे होते हैं जिनका मस्तिष्क रात में बिना परेशानी के कार्य कर सकता हैहमारे बुजुर्ग लोग अक्सर कहा करते हैं कि "जो जल्दी सोता है और जल्दी उठता है, वह कभी बीमार नहीं पड़ता।" जो व्यक्ति सुबह सोकर जल्दी नहीं उठता, वह जीवन का वास्तविक आनन्द नहीं पाता हैइसीलिए प्राचीनकाल से ही दुनिया भर के महापुरुष सबेरे जल्दी जागने पर जोर देते रहे हैंक्रोध, चिन्ता, ईर्ष्या और लालच जैसी भावनाओं के कारण लोग कई प्रकार के रोगों से ग्रस्त हो जाते हैंबुद्धिमान व्यक्ति अपने आपको इन भावनाओं से दूर रखते हैंयदि आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो अपने मस्तिष्क और विचारों को अच्छी दशा में रखिएसुखद और जीवन्त विचारों के सम्बन्ध में सोचिएयदि आप आनन्दपूर्वक विचार करते हैं तो आपको किसी दवा की आवश्यकता नहीं होगी
वेद भगवान् ने हमारे कल्याण हेतु उपदेश दिया है- क्रत्वा चेतिष्ठो विशामुषर्भुत्। -ऋ० /६५/
अर्थात् प्रातः जागने वाला प्रबुद्ध होता है, उसे सब स्नेह करते हैं

नाम नाम्ना जोहवीति पुरा सूर्यात् पुरोषस: यदज: प्रथमं संबभूव
तत्स्वराज्यमियाय यस्मान्नान्यत्परमस्ति भूतम्।। -अथर्व० १०//३१

भावार्थ:- जब एक साधक ब्राह्ममुहूर्त में प्रभु का स्मरण करता है तब वह बुराइयों को दूर करके प्रभु के साथ मेलवाला होता हैयह प्रभु-सम्पर्क इसे इन्द्रियों का स्वामी ( कि दास) बनाता हैयह आत्मशासन-स्वराज्य-सर्वोत्तम वस्तु है

नमो वात्याय रेष्म्याय नमो वास्तव्याय वास्तुपाय नम: सोमाय रुद्राय नमस्ताम्रार चारुणाय ।। -यजु० १६/३९

भावार्थ:- जब मनुष्य वायु आदि के गुणों को जान के व्यवहारों में लगावें, तब अनेक सुखों को प्राप्त हों

विदेशी डॉक्टरों का 'रोगियों' पर एक अनुभव:-

Doctor Sno writes, "The most majority of cases of cancer, specially of heart and uterine-cancer, are due to mental anxiety, is reported by Dr. Churten in the British Medical Journal. Dr. Murchison, an eminent authority says- "I have been surprised, how often patients with primary cancer of the liver, have traced the causes of their ill-health to protracted grief or anxiety. The cases have been far too numerous to be accounted for as more coincidences. The functions of the skin are seriously affected by the emotions."

Sir B.W. Richordson, in his work 'The Field of Diseases' says- "Eruptions of the skin will follow excessive mental strain. In all these and in cancer, epilepsy, and mania from mental causes, there is a pre-disposition. It is remarkable how little question of the origin of physical disease from mental influences has been studied."

Note:- "Sound mind can reside in sick body, but sick mind can never let the body be sound."

आपने बड़ों को कहते सुना होगा कि ' रहेगा बांस बजेगी बांसुरी'। रोग रोकने का सबसे बड़ा साधन यही है कि रोग के विचार को मन में आने दिया जाएआज से निश्चय कर लीजिए कि प्रतिदिन योग-व्यायाम, टहलना, खेलना, शारीरिक मेहनत करेंगे और रोग के विचार को मन में नहीं आने देंगे क्योंकि स्वस्थ विचार संसार की अमूल्य सम्पत्ति है

Comments

Popular posts from this blog

मनुर्भव अर्थात् मनुष्य बनो!

मनुर्भव अर्थात् मनुष्य बनो! वर्तमान समय में मनुष्यों ने भिन्न-भिन्न सम्प्रदाय अपनी मूर्खता से बना लिए हैं एवं इसी आधार पर कल्पित धर्म-ग्रन्थ भी बन रहे हैं जो केवल इनके अपने-अपने धर्म-ग्रन्थ के अनुसार आचरण करने का आदेश दे रहा है। जैसे- ईसाई समाज का सदा से ही उद्देश्य रहा है कि सभी को "ईसाई बनाओ" क्योंकि ये इनका ग्रन्थ बाइबिल कहता है। कुरान के अनुसार केवल "मुस्लिम बनाओ"। कोई मिशनरियां चलाकर धर्म परिवर्तन कर रहा है तो कोई बलपूर्वक दबाव डालकर धर्म परिवर्तन हेतु विवश कर रहा है। इसी प्रकार प्रत्येक सम्प्रदाय साधारण व्यक्तियों को अपने धर्म में मिला रहे हैं। सभी धर्म हमें स्वयं में शामिल तो कर ले रहे हैं और विभिन्न धर्मों का अनुयायी आदि तो बना दे रहे हैं लेकिन मनुष्य बनना इनमें से कोई नहीं सिखाता। एक उदाहरण लीजिए! एक भेड़िया एक भेड़ को उठाकर ले जा रहा था कि तभी एक व्यक्ति ने उसे देख लिया। भेड़ तेजी से चिल्ला रहा था कि उस व्यक्ति को उस भेड़ को देखकर दया आ गयी और दया करके उसको भेड़िये के चंगुल से छुड़ा लिया और अपने घर ले आया। रात के समय उस व्यक्ति ने छुरी तेज की और उस...

मानो तो भगवान न मानो तो पत्थर

मानो तो भगवान न मानो तो पत्थर प्रियांशु सेठ हमारे पौराणिक भाइयों का कहना है कि मूर्तिपूजा प्राचीन काल से चली आ रही है और तो और वेदों में भी मूर्ति पूजा का विधान है। ईश्वरीय ज्ञान वेद में मूर्तिपूजा को अमान्य कहा है। कारण ईश्वर निराकार और सर्वव्यापक है। इसलिए सृष्टि के कण-कण में व्याप्त ईश्वर को केवल एक मूर्ति में सीमित करना ईश्वर के गुण, कर्म और स्वभाव के विपरीत है। वैदिक काल में केवल निराकार ईश्वर की उपासना का प्रावधान था। वेद तो घोषणापूर्वक कहते हैं- न तस्य प्रतिमाऽअस्ति यस्य नाम महद्यशः। हिरण्यगर्भऽइत्येष मा मा हिंसीदित्येषा यस्मान्न जातऽइत्येषः।। -यजु० ३२/३ शब्दार्थ:-(यस्य) जिसका (नाम) प्रसिद्ध (महत् यशः) बड़ा यश है (तस्य) उस परमात्मा की (प्रतिमा) मूर्ति (न अस्ति) नहीं है (एषः) वह (हिरण्यगर्भः इति) सूर्यादि तेजस्वी पदार्थों को अपने भीतर धारण करने से हिरण्यगर्भ है। (यस्मात् न जातः इति एषः) जिससे बढ़कर कोई उत्पन्न नहीं हुआ, ऐसा जो प्रसिद्ध है। स पर्यगाच्छुक्रमकायमव्रणमस्नाविरं शुद्धमपापविद्धम्। कविर्मनीषी परिभूः स्वयम्भूर्याथातथ्यतोऽर्थान् व्यदधाच्छाश्वतीभ्यः समाभ्य...

ओस चाटे प्यास नहीं बुझती

ओस चाटे प्यास नहीं बुझती प्रियांशु सेठ आजकल सदैव देखने में आता है कि संस्कृत-व्याकरण से अनभिज्ञ विधर्मी लोग संस्कृत के शब्दों का अनर्थ कर जन-सामान्य में उपद्रव मचा रहे हैं। ऐसा ही एक इस्लामी फक्कड़ सैयद अबुलत हसन अहमद है। जिसने जानबूझकर द्वेष और खुन्नस निकालने के लिए गायत्री मन्त्र पर अश्लील इफ्तिरा लगाया है। इन्होंने अपना मोबाइल नम्बर (09438618027 और 07780737831) लिखते हुए हमें इनके लेख के खण्डन करने की चुनौती दी है। मुल्ला जी का आक्षेप हम संक्षेप में लिख देते हैं [https://m.facebook.com/groups/1006433592713013?view=permalink&id=214352287567074]- 【गायत्री मंत्र की अश्लीलता- आप सभी 'गायत्री-मंत्र' के बारे में अवश्य ही परिचित हैं, लेकिन क्या आपने इस मंत्र के अर्थ पर गौर किया? शायद नहीं! जिस गायत्री मंत्र और उसके भावार्थ को हम बचपन से सुनते और पढ़ते आये हैं, वह भावार्थ इसके मूल शब्दों से बिल्कुल अलग है। वास्तव में यह मंत्र 'नव-योनि' तांत्रिक क्रियाओं में बोले जाने वाले मन्त्रों में से एक है। इस मंत्र के मूल शब्दों पर गौर किया जाये तो यह मंत्र अत्यंत ही अश्लील व...